16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतिबिंब एप की मदद से साइबर ठग गिरफ्तार

गोड्डा पुलिस ने पोड़ैयाहाट के सरबिंधा गांव से पकड़ा आरोपी, चार मोबाइल बरामद

गोड्डा पुलिस ने साइबर ठगी से जुड़े एक आरोपी को प्रतिबिंब एप की सहायता से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार तकनीकी शाखा को प्रतिबिंब पोर्टल पर मोबाइल नंबर 8002378218 प्लॉट होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया. लोकेशन ट्रेस होने पर मोबाइल नंबर पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सरबिंधा गांव निवासी पिंटू मंडल, पिता दुखन मंडल का पाया गया. उक्त मोबाइल नंबर से 21 नवंबर को 17,410 रुपये की साइबर ठगी की गयी थी. डीएसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन कर सरबिंधा गांव में अभियान चलाया गया. प्रतिबिंब पोर्टल से मिली लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम ने बरहर जंगल में खोजबीन की और झाड़ी के पीछे मोबाइल चलाते हुए पिंटू मंडल को दबोच लिया. पुलिस ने उसके कब्जे से चार मोबाइल फोन बरामद किये. पूछताछ में पिंटू ने स्वीकार किया कि वह एक गिरोह का संचालन करता है और उसके साथी मिलकर साइबर ठगी की रकम की निकासी कर उसका उपयोग करते हैं. पुलिस अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी रखे हुए है. इस संबंध में पोड़ैयाहाट थाना के तहत मामला दर्ज किया गया है. डीएसपी कुमार गौरव, थाना प्रभारी बिनय कुमार, पुअनि पप्पू कुमार, मुकेश कुमार, डोमन राम, सअनि मनोज कुमार यादव तथा तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल रहे.

अक्तूबर में भी पकड़ा गया था साइबर ठग

अक्तूबर माह में नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोड्डा-सरोतिया मुख्य मार्ग पर पुल के समीप शाम के समय एक पेड़ के नीचे बैठकर साइबर ठगी की कोशिश कर रहे गोड्डा कसबा निवासी एक युवक को भी पुलिस ने प्रतिबिंब एप की मदद से गिरफ्तार किया था. वह लैपटॉप व मोबाइल के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel