14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपलब्धि मेरी नहीं, जनता की है : संजाय यादव

बसंतराय में स्टेडियम और उपस्वास्थ्य केंद्र का किया गया शिलान्यास

बसंतराय प्रखंड मुख्यालय बसंतराय में करीब दो करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले स्टेडियम और राहा पंचायत के कोरियाना चौक पर उपस्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास रविवार को राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव ने किया. मंत्री ने नारियल फोड़कर दोनों योजनाओं का विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि प्रखंड में दशकों से स्टेडियम की मांग की जा रही थी. अब यहां के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह मेरी नहीं, बल्कि इस क्षेत्र की जनता की उपलब्धि है. जनता ने मुझे दोबारा सेवा का मौका दिया, मैं उनका आभारी हूं और इस जिम्मेदारी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. उन्होंने बताया कि बीते छह महीनों में उन्होंने क्षेत्र का दौरा कर गांव-गांव की समस्याओं को करीब से देखा है और धीरे-धीरे समाधान की दिशा में काम हो रहा है. निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवालों को लेकर मंत्री ने स्पष्ट कहा कि अगर कहीं भी घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ तो न सिर्फ जांच होगी, बल्कि दोषियों को जेल भेजा जाएगा. उन्होंने ठेकेदारों और अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ग़लत कार्यों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि बिना विधायक निधि का एक पैसा खर्च किए लाभकारी योजनाएं जनता तक पहुंचाई गयी हैं. उन्होंने लोगों से विकास कार्यों में बाधा न डालने और सांप्रदायिक ताकतों से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि स्टेडियम में प्रशिक्षित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में गोड्डा का नाम रौशन करेंगे. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख अंजर अहमद, जिप सदस्य मो. अरसद वहाब, मो. एहतेशामुल हक, राजद जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, संवेदक अनूप मंडल, रमेश झा सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel