11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएवी स्कूल ऊर्जानगर में उत्साह पूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पित कर किया सम्मान

महागामा के डीएवी स्कूल ऊर्जानगर में 4 सितंबर को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. चूंकि 5 सितंबर को विद्यालय में अवकाश था, इसलिए शिक्षक दिवस एक दिन पूर्व ही मनाया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. विद्यालय के प्राचार्य एसके श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षक राष्ट्र के भविष्य को आकार देने वाले कुशल कारीगर होते हैं. उन्होंने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन न केवल देश के राष्ट्रपति रहे, बल्कि एक महान दार्शनिक एवं कुशल प्रशासक भी थे. उनके जन्मदिन को पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. कार्यक्रम में लिली कुसुम एवं मनीषा चतुर्वेदी ने शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला. 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की ओर से प्राचार्य द्वारा सभी शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों को टोकन ऑफ लव देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel