31.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मैया के जयकारे से गुंजायमान हो रहा क्षेत्र, लोगों में उत्साह

विगत 14 सालों से खानिचक में मैया की पूजा-अर्चना के साथ आयोजित होता है मेला

Audio Book

ऑडियो सुनें

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र में चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी की धूम जोरों पर है. लोग पूजा के साथ-साथ शारदीय नवरात्र में लीन हैं. चारों ओर के मंदिर मैया के जयकारे से गुंजायमान हो रहा है. क्षेत्र के अंतर्गत रूंजी पंचायत के रूंजी गांव व कजरैल गांव के साथ-साथ खानिचक गांव में प्रतिमा स्थापित कर मैया की पूजा अर्चना के साथ भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. इधर नवनिर्मित दुर्गा मंदिर खानिचक के गांवों में विगत 14 साल में मैया की पूजा-अर्चना के साथ-साथ मेले को लगाने में ग्रामीण जुटे हुए हैं. मेला कमेटी के दिगंबर राम ने बताया कि सुबह से मंदिर परिसर में काफी भीड़ जुट जाती है. नवरात्र के पावन अवसर पर लोग नवरात्रि में लगे हुए हैं. पंडित धनंजय मिश्र द्वारा चंडीपाठ करायी जा रही है. नौवीं व दसवीं को भव्य मेले का आयोजन होगा.

दो दर्जन गांवों से लोग आकर उठाते हैं मेले का लुफ्त

क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांवों से लोग आकर मेले का लुफ्त उठाते हैं. इस बार बंगाल के कोलकाता से कलाकारों को मंगाने की तैयारी चल रही है, ताकि भक्ति जागरण के कार्यक्रम में लोग भावविभोर हो उठे. कमेटी की ओर से आगंतुक लोगों के लिए तमाम सुविधा व्यवस्था उपलब्ध करायी जाती है. मेले की भव्य तैयारी को लेकर मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है. मेले में आम लोगों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाती है. उन्होंने बताया कि इसके अलावे स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी सहयोग काफी मिलता है. उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय विधायक सह मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के अथक प्रयास से मंदिर का निर्माण कार्य कराया गया. जो ऐसे स्थानों के लिए सौभाग्य की बात है. इस बात को लेकर ग्रामीणों में काफी खुशी की लहर है कि आने वाले समय में वृहत पैमाने पर मेले को अंतिम रूप दिया जाएगा. इस दौरान कमिटी के अध्यक्ष रणविजय राम,राजकुमार राम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel