जश्न-ए-आजादी. श्रम एवं नियोजन उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने गांधी मैदान में किया झंडोत्तोलन, कहा
संवाददाता, गोड्डागोड्डा के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर देश की आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राज्य के श्रम, नियोजन व उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. इससे पूर्व मंत्री श्री यादव ने परेड का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त (डीसी) अंजलि यादव, पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार सहित जिले के सभी पदाधिकारी तथा अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी इकरारुल हसन आलम आदि मौजूद थे. श्री यादव ने कहा कि राज्य की सरकार लघु एवं मझोले उद्योगों को बढ़ावा देने पर विशेष बल दे रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार गरीबी, अशिक्षा, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जनता को मुक्त कराने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है. उन्होंने जनता से सरकार पर विश्वास बनाए रखने का आह्वान किया और कहा कि सरकार अपने दावे और वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. मंईयां सम्मान योजना इसका प्रमाण है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास, किसानों की खुशहाली, शिक्षा, रोजगार सृजन और सुरक्षा सरकार की प्राथमिकताएं हैं. श्रम और नियोजन विभाग द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों व प्रवासी मजदूरों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. कौशल विकास एवं नियोजन के नए अवसर भी तेजी से बढ़ाए जा रहे हैं. श्री यादव ने लोगों से अपील की कि वे लघु उद्योग स्थापित कर रोजगार सृजन में भागीदारी निभायें, सरकार उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध करायेगी.परेड में 16 प्लाटून ने लिया हिस्सा, बंटे पुरस्कार
कार्यक्रम में जिला पुलिस के पुरुष व महिला जवान, एनसीसी, झारखंड सशस्त्र बल तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने 16 प्लाटून में आकर्षक परेड प्रस्तुत की. मंत्री ने कई पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. स्वतंत्रता सेनानियों और उनके आश्रितों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. जैक की परीक्षा में जिले के टॉपर छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोबाइल दिए गए तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को सम्मानित किया गया. 15 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल भी वितरित की गयी.मंच पर कुर्सी को लेकर उपजा विवाद, उठाये सवाल
स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित अतिथियों के लिए अलग-अलग स्थान निर्धारित किये गये थे, किंतु मंच पर कुछ ही पदाधिकारियों और अतिथियों के लिए कुर्सियां आरक्षित थीं. झामुमो जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल को कुर्सी न मिलने से वे नाराज हो गये और नीचे खड़े होकर कार्यक्रम में शामिल रहे. उन्होंने प्रशासन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आमंत्रण-पत्र मिलने के बावजूद बैठने की व्यवस्था नहीं की गयी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश यादव और निवर्तमान बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष बिंदु मंडल ने भी प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाये. मामले को शांत करने के लिए डीटीओ कंचन कुमारी भदौलिया ने श्री मंडल से आग्रह कर उन्हें बैठाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

