घोरीचक गांव में गुरुवार देर रात एक भीषण अग्निकांड में शिव कुमार महतो के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी, जिससे घर में रखा समस्त सामान जलकर राख हो गया. घटना के समय पूरा परिवार घर में सोया हुआ था. अचानक आग की लपटें उठती देख परिवार के सदस्यों ने शोर मचाया, जिससे आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. ग्रामीणों के प्रयास के बावजूद आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते घर में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ अभिनव कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण करने की बात कही. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद प्रभावित परिवार को सरकारी प्रावधानों के तहत आवश्यक मुआवजा प्रदान किया जाएगा. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से शीघ्र सहायता की मांग की है।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है