21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किराना दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

किराना दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

प्रतिनिधि,गोड्डा शहर के कदवा टोला के पास स्थित एक किराना दुकान में बीती रात अचानक आग लग गयी, जिससे लाखों का नुकसान हो गया. दुकानदार मुकेश शर्मा के अनुसार, इस आग में लगभग सात से आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. दुकान में रखा सारा किराना सामान, फ्रीज और अन्य वस्तुएं पूरी तरह जलकर राख हो गयीं. यहां तक कि सीढ़ियों पर रखा सामान भी आग की चपेट में आ गया, और दुकान का लकड़ी का दरवाजा भी जलकर नष्ट हो गया. दुकानदार को आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका. देर रात दुकान बंद करने के बाद श्री शर्मा का परिवार सो गया था. रात के समय जब आग की लपटें उठने लगीं और धुएं का अहसास हुआ, तब परिवार जागा और शोर मचाया. तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गयी, लेकिन दमकल वाहन के पहुंचने में काफी देरी हो गयी. स्थानीय युवाओं की मदद से दमकल को बुलाया गया, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. दुकानदार का कहना है कि इस आग में उनका सब कुछ जलकर राख हो गया, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. सुबह इस अग्निकांड की सूचना नगर प्रशासन को दी गयी, और अग्निशमन विभाग को भी लाखों के नुकसान की जानकारी दी गयी. आग लगने के बाद दुकानदार और उनका परिवार काफी परेशान है, क्योंकि उनकी पूरी जीविका इसी दुकान पर निर्भर थी. दमकल विभाग के अनुसार, आग संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी. दुकान में रखा सामान अधिक होने के कारण आग तेजी से फैल गयी, जिससे स्थिति और गंभीर हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें