11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा में सुरक्षित बचपन को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

पोक्सो एक्ट, गुड टच-बैड टच और मिशन वात्सल्य पर विशेषज्ञों ने दी जानकारी

गोड्डा जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) एवं साथी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षित बचपन के लिए दामिन पहल परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अभय कुमार झा, डीसीपीओ राजेश कुमार, सीडब्ल्यूसी सदस्य सलोमी किस्कू एवं परियोजना समन्वयक अमर कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया. कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक ने पोक्सो एक्ट, गुड टच व बैड टच जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी. बच्चों की सुरक्षा को लेकर व्यवहारिक पहलुओं पर संवाद हुआ, ताकि समुदाय स्तर पर संवेदनशीलता और सजगता लायी जा सके. सहायक निदेशक अभय कुमार झा ने कहा कि बाल संरक्षण की सुधार प्रक्रिया की शुरुआत व्यक्ति और परिवार स्तर से होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक अपने आसपास जागरूकता फैलाने का संकल्प ले, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है. उन्होंने मिशन वात्सल्य के अंतर्गत चल रही योजनाओं पर भी जानकारी दी तथा पोस्ट केयर और स्पॉन्सरशिप योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की बात कही. दामिन पहल परियोजना के समन्वयक ने कार्यक्रम में कार्यान्वयन के दौरान आने वाली वास्तविक चुनौतियों, गैप्स और रोकावटों पर बिंदुवार चर्चा की. साथ ही, परियोजना के उद्देश्य और अब तक की प्रमुख उपलब्धियों को भी प्रस्तुत किया गया. इसके बाद डीसीपीओ, सीडब्ल्यूसी सदस्य सहित अन्य प्रतिभागियों ने इन चुनौतियों के समाधान हेतु सुझाव और रचनात्मक विचार साझा किये. इस कार्यशाला में सुबोध कुमार, विभाष कुमार, जुलियस मुर्मू समेत अन्य सहभागियों का उल्लेखनीय योगदान रहा, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel