गोड्डा शहर के ऐके कंप्यूटर असनबनी की ओर से लोहियानगर विवाह भवन 10वीं व 12वीं परीक्षा में बेहतर सफलता पर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीओ बैधनाथ उरांव, विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम, डॉ जुनैद एवं दिशा पब्लिक स्कूल के संस्थापक कामरान जलील ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. क्रम में बच्चों को अतिथियों के हाथों लेपटॉप एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. एसडीओ श्री उरांव ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा से वे काफी खुश हैं. गोड्डा में कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को आगे बढ़ाने में मदद करता है. वहीं श्री आलम ने कहा कि नयी पीढी को आगे बढ़ाने में सभी के सहयोग की जरूरत है. अगर लोग सहयोग करते हैं, तो आगे भी बच्चों का रिजल्ट बेहतर होगा. मौके पर ईआर कमल, मो अजहर, मुफ्ती अयाज़, असद, प्रकाश मरांडी, रमजान अंसारी, संजय कुमार, मो इम्तियाज़, मो फिरोज, मो शमशाद, इलियास आदि शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

