लौहंडिया बाजार गांव के काली मंदिर प्रांगण में रविवार को पांच दिवसीय अखंड रामायण पाठ का हवन कुंड में आहुति देकर समापन हुआ. यह पाठ भादो महीने की एकादशी से शुरू हुआ था. पंडित पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि यह आयोजन प्रत्येक वर्ष ग्रामीणों के सहयोग से किया जाता है. रामायण पाठ से पूरे गांव में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की जाती है. ग्रामीणों ने कहा कि भगवान की आराधना से मन को शांति मिलती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

