पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने गुरुवार को बोआरीजोर थाना परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने थाना कार्यालय, आवास एवं मेस की व्यवस्था का जायजा लिया और साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त करते हुए नियमित रूप से इसे बनाए रखने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि थाना में संचिकाओं का सुव्यवस्थित ढंग से रख-रखाव आवश्यक है तथा लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के लिए नियमित गश्ती, अपराधियों पर नजर रखने और जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ संवाद बनाए रखने पर बल दिया. निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी ध्रुव कुमार, शैलेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है