9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषक मित्रों की बैठक में प्लॉट सर्वे और किसान समृद्धि योजना पर जोर

कृषि में आधुनिक तकनीक अपनाने और किसानों को सही दिशा देने पर बल

बोआरीजोर प्रखंड के कृषि कार्यालय में मंगलवार को कृषक मित्रों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीटीएम सुनील कुमार ने की. उन्होंने प्रखंड के सभी गांवों में ऑनलाइन प्लॉट सर्वे कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये. सुनील कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 1 लाख 34 हजार 143 प्लॉट का सर्वे किया जाना है, जिसे जल्द से जल्द समाप्त कर रिपोर्ट जमा करनी होगी. बीटीएम ने कृषक मित्रों को किसान समृद्धि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कृषक मित्र किसान के लिए महत्वपूर्ण अंग होते हैं जो आधुनिक कृषि तकनीकों से किसानों को अवगत कराते हैं. उन्होंने कृषक मित्रों से अपने कार्य को दायित्वपूर्वक करने और अधिक से अधिक किसानों तक सही जानकारी पहुंचाने का आग्रह किया. बैठक में रोदन राय, कुर्बान अंसारी, कुंवर हांसदा, लालचंद सोरेन, नसीम अहमद अंसारी, कृष्णा माल, रामलाल हसदा, राजेंद्र पंडित, रोहित कुंवर, चंद्रदेव मालतो, मनोज सोरेन, मनीष यादव, रमेश मरांडी, अजय मंडल, विपिन मंडल और नवीन हेंब्रम सहित कई कृषक मित्र उपस्थित थे. इस प्रकार की बैठकों से कृषि विकास को नई दिशा मिलती है और किसानों की समृद्धि की राह सुगम होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel