23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दमखम

ग्रामीण खेल परंपरा को जीवंत करने का प्रयास, विजेताओं को मिला नकद पुरस्कार

हनवारा थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले एक दिवसीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर आयोजित इस पारंपरिक खेल प्रतियोगिता को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी. कार्यक्रम का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार राम, उपाध्यक्ष अमिक लाल तांती, सचिव अशोक यादव, उपसचिव राजेश यादव, कोषाध्यक्ष बलराम यादव और उपकोषाध्यक्ष वेदानंद राम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. प्रतियोगिता में कई पहलवानों ने दमखम दिखाया. फाइनल मुकाबले में पचुआकित्ता के सुरेंद्र यादव ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्हें 5100 रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अफसर पहलवान को 3100 रुपये का द्वितीय पुरस्कार, जबकि छौपाल यादव को 2100 रुपये का तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. पुरस्कार वितरण पंचायत समिति सदस्य मुकेश कुमार एवं समिति पदाधिकारियों द्वारा किया गया. उद्धोषक की भूमिका सोनी पासवान ने निभायी. समिति के सदस्यों ने कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण खेल परंपरा को जीवित रखने में सहायक हैं और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हैं. दर्शकों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel