महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पोषण भी, पढ़ाई भी के तहत दो बैचों में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इसमें ब्लॉक की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया. सीडीपीओ सुषमा कुमारी ने बताया कि 0 से 3 वर्ष तक के बच्चों के प्रारंभिक बाल्यकाल तथा 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को प्रभावी बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनर द्वारा नवचेतना एवं आधारशिला कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गयी. सभी कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन उपस्थिति, प्री-टेस्ट और पोस्ट-टेस्ट करवाकर प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया गया. सीडीपीओ नागेश गुप्ता ने सभी सेविकाओं को प्रशिक्षण में सीखी गयी बातों को अपने-अपने केंद्रों पर प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिये. साथ ही, गर्भवती महिलाओं में रक्त की कमी तथा प्री-स्कूल शिक्षा संबंधी जानकारी दी गयी. इस दौरान सुपरवाइजर नमिता मरांडी और शुभासिनी हेंब्रम भी मौजूद रहीं. यह प्रशिक्षण क्षेत्र में पोषण एवं शिक्षा सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

