22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिमझिम फुहारों में मां दुर्गा को दी विदाई, नम आंखों से भक्तों ने की प्रार्थना

श्रद्धा और भावुकता के साथ सम्पन्न हुआ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन

शारदीय नवरात्र की आराधना के समापन पर शुक्रवार को जिले भर में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का श्रद्धा और भावुकता के साथ विसर्जन किया गया. सुबह से ही हल्की बारिश के बीच श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ शोभायात्रा निकाली. भक्त भजन-कीर्तन करते और नृत्य करते हुए पंडालों व मंदिरों से प्रतिमा को विदा कर तालाबों तक ले गये, जहां विधिपूर्वक विसर्जन किया गया. गुरुवार को कुछ स्थानों पर विसर्जन हो चुका था, जबकि अधिकांश जगहों पर शुक्रवार को माता को विदाई दी गयी. इससे पहले पुजारियों द्वारा आरती व अनुष्ठानों के साथ प्रतिमा विसर्जन की रस्म पूरी की गयी. विसर्जन यात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे. मां की विदाई के समय हर आंख नम थी और भक्तों ने अपने परिवार व समाज की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की. प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे. चिन्हित जलाशयों में ही विसर्जन किया गया, जहां पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. विसर्जन यात्रा के साथ पुलिस जवान भी लगातार निगरानी में जुटे रहे. गोड्डा जिले में शारदीय नवरात्र का पर्व शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्वक सम्पन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel