राजमहल कोल परियोजना के अधीनस्थ हुर्रासी परियोजना क्षेत्र से प्रभावित पंचायत लीलातरी 1 के फुलवरिया गांव पहुंच कर जिला परिषद अध्यक्ष बेबी देवी ने ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुई. ग्रामीणों ने बताया कि यह क्षेत्र अत्यंत सुदूर क्षेत्र है. अधिकतर आदिवासी एवं पहाड़िया समुदाय के लोग निवास करते हैं. ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा नहीं मिल रही है. पीने का पानी आवास पेंशन एवं अन्य सुविधा का काफी अभाव है. ग्रामीणों ने कहा कि अधिकतर युवक रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं. रोजगार नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर हो गयी है. क्षेत्र में कोयला खनन के लिए हुर्रासी परियोजना को स्थापित किया गया है और कोयला खनन प्राइवेट कंपनी मोंटे कार्लो द्वारा किया जा रहा है. कंपनी स्थापित होने से पूर्व ग्रामीणों को कंपनी प्रबंधन द्वारा रोजगार एवं मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था. कंपनी नौकरी के लिए बाहरी लोगों को कार्य पर रखा है. जबकि क्षेत्र के लोग बेरोजगार भटक रहा है. ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद अध्यक्ष ने आश्वासन देते हुए कहा कि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा जल्द उपलब्ध कराया जाएगा. बेरोजगार युवक को रोजगार से जोड़ने के लिए कंपनी प्रबंधन से वार्ता कर समस्या का समाधान करने की बात कही. मौके पर जिला परिषद सदस्य दिनेश मुर्मू, सलोमी सोरेन, सूरज सिंह, सुबोध कुमार, रोहित लोहार, अंगद लोहार, अमरनाथ साह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है