11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांधीग्राम चौक पर जलजमाव और कीचड़ से जनजीवन प्रभावित

नाला निर्माण के अभाव में सड़क बनी दलदल, राहगीर और दुकानदार परेशान

पथरगामा प्रखंड के गांधीग्राम चौक स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप नाला की समुचित व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर जलजमाव और कीचड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पिछले दो दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश के कारण पानी सड़क पर भर गया है, जिससे राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क के बीचोबीच गंदा पानी और कीचड़ जमा हो जाने से दुर्घटनाएं भी लगातार हो रही हैं. बाइक और साइकिल सवार कीचड़ से भरी सड़क पार करते वक्त फिसल कर गिर रहे हैं. साथ ही, लंबे समय तक पानी जमा रहने से मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. स्थानीय लोगों, पूर्व प्रखंड प्रमुख अजय भगत, चुन्ना भगत, रामजीवन, श्याम महतो, रॉफ आदि ने बताया कि पीसीसी सड़क पर कीचड़ की मोटी परत जम गयी है और कई बार जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी दी गयी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. यह सड़क चिलरा, रामपुर, चैनपुर, रजौन, श्रीपुर, ढीबाबांध सहित दर्जनों गांवों को जोड़ती है, जिससे रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं. लोगों ने प्रशासन से शीघ्र जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel