13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल्टी-बर्तन लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मंझकोला में पेयजल संकट गहराया, ग्रामवासियों लगायी गुहार

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र की मिश्रगंगटी पंचायत के मंझकोला गांव में पेयजल की भीषण समस्या को लेकर बुधवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने हाथों में बाल्टी और डब्बा लेकर बीडीओ विजय कुमार मंडल के समक्ष अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि गांव के सभी चापाकल और सोलर जलमीनार वर्षों से खराब पड़े हैं, जिससे पेयजल का संकट और भी भयावह हो गया है. गांव की महिलाओं कुसुम झा, संगीता देवी, दीपशिखा देवी, सिंधु देवी, पूनम देवी, तला टुडू, शिवानी देवी, रंजना देवी तथा हेमंत टुडू सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि बीते चार वर्षों से एसकेटी प्लांट के बोरिंग से पानी लाकर काम चलाया जा रहा था, लेकिन अब प्लांट को हटाया जा रहा है, जिससे गांव में त्राहिमाम की स्थिति बन गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और विभागीय स्तर पर कोई भी इस गंभीर संकट की सुध नहीं ले रहा है. सड़क निर्माण कार्य के लिए नदी किनारे से प्लांट हटाया जा रहा है, जिससे पानी का एकमात्र अस्थायी स्रोत भी खत्म हो जाएगा. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि दो दिनों के भीतर पेयजल की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे प्रखंड मुख्यालय में अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे. प्रदर्शन के दौरान बीडीओ विजय कुमार मंडल ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि दो दिनों के अंदर सभी खराब चापाकलों की मरम्मत कर दी जाएगी. उन्होंने दूरभाष पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर जल्द कार्रवाई का निर्देश दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत होकर वापस लौटे. यह प्रदर्शन क्षेत्र में पेयजल संकट की गंभीरता और प्रशासनिक अनदेखी को उजागर करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel