19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नैपुरा पंचायत के उपमुखिया पति पर सरकारी राशि गबन का आरोप

दर्जनों महिलाओं ने वृद्धा पेंशन, आवास और मनरेगा की राशि में गड़बड़ी की कही बात

गोड्डा सदर प्रखंड के नैपुरा पंचायत के उपमुखिया पति अवधेश सिंह पर दियारा गांव की दर्जनों महिलाओं ने सरकारी योजनाओं की राशि गबन और आर्थिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ितों ने कहा कि वृद्धा पेंशन, मनरेगा और अबुआ आवास योजना सहित कई योजनाओं की राशि में धोखाधड़ी कर पैसे हड़प लिये गये हैं. दर्जनों लाभुकों ने डीसी, एसपी, थाना प्रभारी, मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजा है. पीड़ित महिलाओं ने मुफस्सिल थाना में भी आवेदन देकर न्याय की मांग की है. आरोप है कि अवधेश सिंह, जो प्रज्ञा केंद्र संचालक भी हैं, ने लाभुकों से फॉर्म पर हस्ताक्षर और बायोमेट्रिक अंगूठा लगवाकर उनके खातों से 30,000 और 50,000 रुपये की राशि निकाल ली. महिलाओं को न आवास की जानकारी दी गयी और न ही राशि सौंपी गयी. अब बीडीओ कार्यालय की ओर से नोटिस जारी कर लाभुकों से सूद समेत राशि की वसूली की जा रही है. बैंक स्टेटमेंट से फर्जी निकासी की पुष्टि हुई है. पीड़ितों ने उपमुखिया पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.पंचायत के सचिव द्वारा ही लाभुकों को भड़काया गया है. मेरी ओर से कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. पीएसपी से निकाली गयी राशि लाभुकों को दी गयी है. मुझे जानबूझकर मामले में फंसाया जा रहा है. पूर्व में भी ऐसी साजिश हो चुकी है.

– अवधेश कुमार सिंह, उपमुखिया, नैपुरा पंचायत

हमें लाभुकों की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें सरकारी राशि की ठगी से जुड़ी शिकायत की गयी है. मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

– अनंत कुमार साह, थाना प्रभारी, मुफस्सिलB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel