ठाकुरगंगटी थाना में कार्यरत चौकीदार को वेतन नहीं मिलने से चौकीदारों ने रोष जताया है. शुक्रवार को दर्जनों चौकीदारों ने प्रखंड कार्यालय के समीप पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया. चौकीदारों ने कहा कि वेतन नहीं मिलने पर परिवार चलाना काफी मुश्किल हो गया है. चौकीदारों ने मुख्यालय द्वार के समीप अंचल नाजिर आशुतोष कुमार गुप्ता के खिलाफ जोरदार आवाज बुलंद करते हुए कहा कि इनकी मनमानी के चलते हम सभी को यह परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं डीसी के यहां से वेतन का आवंटन हो चुका है. इसके बावजूद मनमानी के कारण हमलोगों को गुमराह किया जा रहा है. उपस्थित चौकीदार बबलू पासवान, मनोज कुमार, सिकंदर पासवान, संतलाल टुडू, अजीत कुमार, सुबोध पासवान, प्रमोद कुमार, मंजू मड़ैया आदि ने बताया कि जब से इस नाजिर की प्रतिनियुक्ति हुई है, तभी से लगातार हमलोगों को परेशान करने का काम किया जा रहा है. वेतन के नाम पर प्रति लोगों से पांच सौ रुपये की मांग की जा रही है, जो बर्दाश्त से बाहर की बात है. लोगों ने कहा कि अगर इसके रवैया में सुधार नहीं आया, तो आगे जोरदार आंदोलन किया जाएगा. इधर मामले को लेकर नाजिर आशुतोष कुमार गुप्ता से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि 29 मई को प्रभार लिया गया है. फाइल आगे बढ़ाई जा रही है. लगाया गया आरोप बिल्कुल गलत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है