बलबड्डा थाना क्षेत्र के अमौर-बहिरा मार्ग पर सोमवार की देर रात टोटो और मोटरसाइकिल के बीच हुई जोरदार टक्कर में खट्ठी गांव निवासी 30 वर्षीय सुभाष रजक की मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह जब मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव लाया गया, तो पूरे खट्ठी गांव में मातम पसर गया. मृतक की पत्नी कविता देवी, छह वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी और चार वर्षीय पुत्र नयन कुमार पिता की शव देखकर बिलख पड़े, जबकि दो वर्षीय प्रिंस कुमार मासूम निगाहों से सबको निहारता रह गया. घटना के संबंध में बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मारकी ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गये, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात डोय की ओर से आ रहे एक टोटो पर सुभाष रजक (30) एवं बनारसी कापरी (60) सवार थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही एक मोटरसाइकिल ने टोटो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टोटो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे सुभाष रजक एवं बनारसी कापरी गंभीर रूप से घायल हो गये. मोटरसाइकिल सवार डोय गांव निवासी मो. दिलशान भी चोटिल हो गया. तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा लाया गया, जहां डॉ. सुशांत द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सुभाष रजक को गंभीर स्थिति में गोड्डा रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

