32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांचवीं बार राजद के प्रखंड अध्यक्ष बने बजरंगी यादव

जिला से पर्यवेक्षक के रूप में पहुंचे धनंजय कुमार महतो रहे मौजूद

पथरगामा के सोनारचक पंचायत सचिवालय सभागार में रविवार को राजद प्रखंड अध्यक्ष के चयन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. पर्यवेक्षक की निगरानी में आयोजित बैठक में पथरगामा प्रखंड के कुल 19 पंचायतों के राजद पंचायत अध्यक्ष समेत सक्रिय राजद कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए. बजरंगी प्रसाद यादव ने ही अपना नॉमिनेशन किया. जिला से पर्यवेक्षक के रूप में पहुंचे धनंजय कुमार महतो एवं सहायक पर्यवेक्षक शंकर यादव ने पंचायत सभागार में आए सभी से नॉमिनेशन करने के लिए प्रस्ताव दिया. लेकिन किसी ने नॉमिनेशन नहीं किया. ऐसे में लगातार पांचवीं बार राजद के पथरगामा प्रखंड अध्यक्ष के रूप में बजरंगी प्रसाद यादव का चयन किया गया. इस क्रम में भाजपा के सक्रिय सदस्य श्यामलाल दर्वे ने राजद की सदस्यता ग्रहण की, जिसे राजद प्रखंड अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद यादव ने माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया. इस मौके पर विपिन यादव, प्रयाग यादव, रवींद्र यादव, गोपाल यादव, मदन सिंह, निरंजन महतो, अधिक लाल यादव, दिलीप कुमार दास, सुभाष यादव, विक्की कुमार मंडल, अवधेश यादव, कार्तिक महतो, बबलू महतो, उमाकांत महतो समेत तमाम राजद पंचायत अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद थे.

महागामा राजद प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेवारी अनंतलाल को

ऊर्जानगर राजमहल हाउस में महागामा राजद प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ. इस दौरान सर्वसम्मति से अनंतलाल यादव को प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. साथ ही असलम यूसुफ को प्रखंड महासचिव और मोहन यादव को सचिव के पद पर नियुक्त किया गया. इस दौरान राजद के वरिष्ठ नेता अताउर रहमान सिद्दीकी, राजीव यादव, मुकेश यादव, प्रकाश यादव, जमाल अहमद, इरफान, शाहीन, राजीव गुप्ता,अब्दुल गणि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष अनन्तलाल यादव ने पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. उन्होंने संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर क्षेत्रीय विकास की दिशा में कार्य करने का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel