ठाकुरगंगटी. ठाकुरगंगटी प्रखंड के मोरडीहा गांव में दुर्गापूजा के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. शुक्रवार की संध्या वृंदावन से पधारी प्रख्यात कथा वाचिका साध्वी श्याम किशोरी ने पहले दिन श्रद्धालुओं को भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का महत्व समझाया. उन्होंने कहा कि भक्ति अभी भी प्रबल और सक्रिय है, जबकि कलयुग के प्रभाव से ज्ञान और वैराग्य कमजोर हो गया है. भक्ति माता के समान है और ज्ञान व वैराग्य उनके पुत्र हैं. साध्वी ने सभी को अपने भीतर छिपे ज्ञान और वैराग्य को जागृत करने की आवश्यकता बताई, ताकि वे आत्मिक रूप से ज्ञानी बन सकें और कलयुग के नकारात्मक प्रभाव से मुक्त हो सकें. साध्वी ने भागवत कथा सुनने और सुनाने के पुण्य को भी बताया. उन्होंने कहा कि भागवत कथा मात्र सुनने से प्रेतात्मा भी मोक्ष प्राप्त कर सकती है. उन्होंने पौराणिक कथा सुनाते हुए बताया कि राजा परीक्षित को सुखदेव जी ने गंगा तट पर भागवत कथा सुनाकर मृत्यु पर विजय दिलाई थी. इसी तरह गोकर्ण के भाई धुंधकारी प्रेत आत्मा को भी भागवत कथा सुनाई गयी, उसे मोक्ष प्राप्त हुआ. कथा के बीच में भजन और कीर्तन होते रहे. दुर्गा मंदिर और क्षेत्रीय पुजारी पंडित पंकज कुमार झा के मंत्रोच्चारण और पूजन के साथ कथा प्रारंभ हुई. अंत में सभी ने सामूहिक आरती की. आयोजन का संचालन दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष जयकांत यादव ने किया. नये अध्यक्ष अखिलेश कुमार साह, निर्माण समिति अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष पूर्णानंद पंडित सहित समिति के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और ग्रामीण आयोजन में सहयोग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

