8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नान व पूजा करने में भक्तों को न हो परेशानी, व्यवस्था रखें दुरुस्त

ऐतिहासिक बिसुआ मेले की तैयारियों का डीसी-एसपी ने लिया जायजा, कहा

बसंतराय. प्रखंड मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक तालाब किनारे लगने वाले बिसुआ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक व दुरुस्त इंतजाम को लेकर डीसी जिशान कमर व एसपी अनिमेष नैथानी, डीडीसी स्मिता टोप्पो, एसी प्रेमलता मुर्मू, एसडीओ बैद्यनाथ उरांव ने निरीक्षण किया. इस ऐतिहासिक तालाब के चारों ओर निरीक्षण करते हुए व्यवस्था का जायजा लिया. प्रखंड विकास अधिकारी श्रीमान मरांडी को श्रद्धालुओं की सुविधा में कोई कमी न होने का निर्देश दिया. तालाब में स्नान करनेवाले श्रद्धालुओं के साथ आ रही दिक्कतों का जायजा लिया. सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखना को कहा. उन्होंने पेयजल, तोरण द्वार एवं श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव के मेला उद्घाटन कार्यक्रम की समुचित व्यवस्था साथ ही आपदा मित्रों को भी किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने को कहा. उन्होंने श्रद्धालुओं से शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से पर्व और मेला देखने और घूमने की अपील की. निरीक्षण के बाद प्रखंड कार्यालय में मेला निगरानी समिति के सदस्यों के साथ आवश्यक बैठक कर कई अहम निर्देश दिया और राय समारी की. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण तरीके से सात दिवसीय मेला की तैयारी में पूरी तरह से लगा है. उन्होंने आमजनों से भी नियमों का पालन करते हुए शांति बनाये रखने की अपील की. मौके पर एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, एसी प्रेमलता मुर्मू, गोड्डा नगर आयुक्त, जिला खेल पदाधिकारी प्राण महतो, डीएसओ गोड्डा, प्रखंड प्रमुख अंजर अहमद, जिप सदस्य एहतेशाम उल हक, जिप सदस्य अरशद वहाब आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel