23.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

आजीविका कृषक सखियों के लिए तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न

खरीफ फसलों की उन्नत खेती, जैविक तकनीक और आत्मनिर्भरता पर दी गई विस्तृत जानकारी

ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत संजीवनी आजीविका संसाधन केंद्र में जेएसएलपीएस एवं प्रदान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ. यह प्रशिक्षण विशेष रूप से आजीविका कृषक सखी के लिए खरीफ फसल एवं आजीविका के दृष्टिकोण से आयोजित किया गया. प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रतिभागियों को एफटीसी शमीम अख्तर जेएसएलपीएस आशुतोष कुमार एवं राजेश कुमार प्रदान संस्था द्वारा विविध तकनीकी जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के दौरान खरीफ सीजन की प्रमुख फसलों जैसे धान की श्री विधि, उन्नत विधि के साथ-साथ कद्दू, खीरा, करेला, नेनुआ, बैगन एवं मिर्च आदि सब्जियों की वैज्ञानिक उत्पादन प्रक्रिया, पैकेज ऑफ प्रैक्टिस बीज एवं मिट्टी उपचार, पौध स्वास्थ्य प्रबंधन, जैविक कृषि तकनीकों जैसे बीजामृत, जीवामृत, निमास्त्र, अग्नेयास्त्र आदि पर गहन जानकारी दी गयी. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आजीविका कृषक सखी की तकनीकी दक्षता को बढ़ाने एवं फसल उत्पादन में वैज्ञानिक विधियों को अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही. प्रशिक्षण के माध्यम से महिला कृषकों को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी. कार्यक्रम में प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक प्रेम प्रकाश, एफटीसी शमीम अख्तर, कल्याणी कुमारी, सीसी शरत चंद्र झा, आस्क कोऑर्डिनेटर आशीष कुमार आशीष, समेकित कृषि कोऑर्डिनेटर सोनी देवी, गुड़िया कुमारी, रामचन्द्र ठाकुर, नीरज भगत, बीआरपी फैयाज अहमद, पुष्पा कुमारी, उर्मिला देवी एवं प्रदान संस्था के प्रतिनिधि आशुतोष कुमार एवं राजेश यादव सहित प्रखंड के सभी 16 पंचायतों से आयीं आजीविका कृषक सखी की सक्रिय सहभागिता रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एशिया कप 2025

क्या भारत जीतेगा एशिया कप 2025 ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub