13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

एफएसडी में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी ने की कार्रवाई

गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के केंचुआ चौक से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बाराहाट दुनियाचक गांव के युवक गिरधर कुमार पासवान से पांच किलो गांजा बरामद किया है. इस संबंध में बताया जाता है कि केंचुआ चौक पर एफएसडी में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी सह बीडीओ सोनाराम हांसदा एवं महागामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से केंचुआ चौक पर निगरानी रखी जा रही थी. इसी क्रम में ऑटो से एक व्यक्ति हाथ में कपड़े का थैला लेकर उतरा एवं किसी का इंतजार कर रहा था. उस व्यक्ति का हाव-भाव देखकर संदेहास्पद प्रतीत होने पर एफएसटी टीम ने पूछताछ की गयी. इसके बाद बीडीओ द्वारा उक्त युवक के थैले की तलाशी लेने पर थैले से पांच प्लास्टिक के पैकेट में संदिग्ध वस्तु बरामद हुआ. बरामद पैकेट को फाड़ कर देखने पर पैकेट में गांजा रखा था. इसके अलावा उक्त व्यक्ति के शरीर से तलाशी के दौरान एक एंड्राइड सेट बरामद किया गया. मामले को लेकर महागामा थाना में कांड संख्या 79/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें