गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के केंचुआ चौक से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बाराहाट दुनियाचक गांव के युवक गिरधर कुमार पासवान से पांच किलो गांजा बरामद किया है. इस संबंध में बताया जाता है कि केंचुआ चौक पर एफएसडी में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी सह बीडीओ सोनाराम हांसदा एवं महागामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से केंचुआ चौक पर निगरानी रखी जा रही थी. इसी क्रम में ऑटो से एक व्यक्ति हाथ में कपड़े का थैला लेकर उतरा एवं किसी का इंतजार कर रहा था. उस व्यक्ति का हाव-भाव देखकर संदेहास्पद प्रतीत होने पर एफएसटी टीम ने पूछताछ की गयी. इसके बाद बीडीओ द्वारा उक्त युवक के थैले की तलाशी लेने पर थैले से पांच प्लास्टिक के पैकेट में संदिग्ध वस्तु बरामद हुआ. बरामद पैकेट को फाड़ कर देखने पर पैकेट में गांजा रखा था. इसके अलावा उक्त व्यक्ति के शरीर से तलाशी के दौरान एक एंड्राइड सेट बरामद किया गया. मामले को लेकर महागामा थाना में कांड संख्या 79/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है