18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदिवासी समाज के लोगों ने अंचल कार्यालय में की नारेबाजी, दिया धरना

पोड़ैयाहाट सीओ के खिलाफ डुगडुगी बजाकर किया प्रदर्शन

गुरुवार को पोड़ैयाहाट में आदिवासी संथाल समाज के सैकडों लोगों ने प्रभारी सीओ ऋषि राज के खिलाफ जमकर प्रर्दशन किया. ग्रामीणों ने सीओ के खिलाफ अंचल कार्यालय में नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग सरकार से की. इस दौरान झामुमो के स्थानीय नेताओं ने भी इस विरोध-प्रदर्शन में खुलकर साथ दिया. करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद सबने धरना भी दिया. बताया जाता है कि बैठक बुलाकर खुद सीओ नहीं पहुंच सके थे, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये. इसके बाद मांझी हड़ाम, नायकी जोग मंझी व झामुमो नेताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया. बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग डुगडुगी लेकर विरोध-प्रदर्शन करने पहुंचे और अविलंब हटाने की मांग की. लोगों का आरोप था कि, जिले के वरीय पदाधिकारी पोडैयाहाट अंचल को ऐसे पदाधिकारी के भरोसे छोड़ दिया, जिससे व्यवस्था खराब हाे रही है. कहा कि, संथाल परगना जस्टिस रेगुलेशन 1893 व संथाल सिविल रूल्स 1846 के वर्तमान चलन को लेकर संथाल समुदाय की बैठक बुलायी गयी थी. मांझी हाडम, नायकी जोग मंझी की बैठक बुलाकर सीओ नहीं पहुंचे और उनसे भेदभाव करते हुए आने से इंकार कर दिया. इस दौरान नायकी नंदकिशोर मरांडी, सुरेंद्र मुर्मू, गोडैत अशोक टुडू, जोग मांझी अनिल टुडू, कुडा़म नायकी बबलू हांसदा, ग्राम महेशधासा के मांझी रावल हेंब्रम (जगदीश), रमेश मुर्मू ,कैराडीह के प्रधान जेम्स मुर्मू के अलावा जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष अवध किशोर हांसदा, पुष्पेंद्र टुडू, राजेश हांसदा, जगदीश हेंब्रम का नैतिक समर्थन रहा.

क्या कहते हैं सीओ

बैठक बुलायी गयी थी. कुछ लोगों से बातचीत भी हुई, मगर अचानक वरीय अधिकारी के निर्देश पर उन्हें अदाणी पावर कंपनी में चल रहे रैयतों के विरोध से जुड़े मामले को लेकर भेजा गया था. यह बड़ा मामला नहीं है. पुन: बातचीत की जायेगी.

– ऋषि राज अंचल अधिकारी पोड़ैयाहाटB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel