पोड़ैयाहाट प्रखंड के द्रुपद पंचायत की राशन कार्डधारी महिला लाभुकों ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित आपूर्ति कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने सरस्वती महिला मंडल डीलर से अनाज लेने से साफ इनकार कर दिया और डीलर बदलने की मांग की. महिलाओं का आरोप है कि सरस्वती महिला मंडल पूर्व में भी राशन वितरण में अनियमितता बरतती रही है. उन्होंने बताया कि दाल की मात्रा कम दी जाती थी, जिसकी शिकायत के बाद डीलर को निलंबित भी किया गया था. लेकिन निलंबन समाप्त होने के बाद पुनः उसी प्रकार की गड़बड़ियां शुरू हो गयी हैं. लाभुकों ने यह भी कहा कि उनका राशन अर्जुन नामक डीलर की दुकान में ट्रांसफर किया जाये ताकि उन्हें पूरा और सही राशन मिल सके. इस संबंध में एमओ गौतम ठाकुर ने बताया कि लाभुक ऑनलाइन माध्यम से डीलर बदल सकते हैं. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द उचित कदम नहीं उठाया गया तो वे जोरदार आंदोलन करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

