ऊर्जानगर राजमहल हाउस में अभाविप के सैकड़ों पूर्व कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गये. इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह भी उपस्थित थीं. मंत्री का फूल माला, पुष्पगुच्छ और स्केच से बनी तस्वीर देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अभाविप के पूर्व जिला संयोजक सुमित कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा. मंत्री ने नये सदस्यों को फूल माला और पट्टा पहनाकर स्वागत किया और कहा कि कांग्रेस परिवार में सभी का सम्मान और सहयोग मिलेगा. उन्होंने युवाओं की सक्रिय भागीदारी से संगठन को और मजबूत बनाने का विश्वास व्यक्त किया. सुमित कुमार ने बताया कि वे लंबे समय तक अभाविप से जुड़े रहे, लेकिन संगठन में ईमानदार कार्यकर्ताओं की उपेक्षा देख कर उन्होंने कांग्रेस का रास्ता चुना. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही ऐसा मंच है जहां मेहनत और समर्पण के आधार पर आगे बढ़ने का अवसर मिलता है. कार्यक्रम में शामिल युवाओं ने कहा कि वे कांग्रेस की नीतियों पर पूर्ण विश्वास रखते हैं. मंत्री ने सभी को सेवा भाव से काम करने और जनहित में सक्रिय होने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

