कहा : भवन हो चुका है जर्जर, 15वीं वित्त आयोग की राशि से होगा मरम्मत का कार्य तस्वीर -24 मार्केट कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण करते डीडीसी व बीडीओ. प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट पोड़ैयाहाट प्रखंड के मुख्य बाजार में 24 वर्ष पूर्व जिला परिषद के फंड से बनाये गये मार्केट कॉम्प्लेक्स का जायजा डीडीसी स्मिता टोप्पो और बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने किया. उन्होंने पाया कि भवन की स्थिति काफी जर्जर है. बताया कि इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारी को सौंपा जायेगी. बताया कि कॉम्प्लेक्स का निर्माण दुकानदारों के लिए किया गया था. पर अब यह जर्जर हो गया है. इसकी मरम्मत की आवश्यकता है. डीडीसी स्मिता टोप्पो और बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने बताया कि इसके मरम्मत की दिशा में पहल की जायेगी. 15वें वित्त आयोग के तहत भवनों के निर्माण की जानकारी दी गयी. बताया कि जल्द ही इस योजना को सूचीबद्ध किया जायेगा. प्रखंड के पुराने डाक बंगला को सुसज्जित किया जायेगा. 15वीं वित्त आयोग के तहत योजना का चयन किया जायेगा. दुकानदारों के आवंटित कमरे का भी अवलोकन किया. इसका राजस्व भी बढ़ाया जायेगा. रेट निर्धारण किया जायेगा. डीडीसी ने बस स्टैंड से शौचालय का भी जायजा लिया, जहां पंचायत समिति सदस्य के फंड से शौचालय की मरम्मत करने वाले कार्य को देखा गया. डीडीसी व बीडीओ ने कहा कि योजना से विकास के कई कार्य किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है