बोआरीजोर के ललमटिया थाना क्षेत्र में शनिवार को खनन क्षेत्र में हुई गोलीकांड की घटना के उद्वेदन को लेकर पुलिस सक्रिय रूप से कार्य कर रही है. क्षेत्र में लगातार छापेमारी और जांच जारी है. थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि शनिवार शाम को राजमहल परियोजना के खनन क्षेत्र में दो व्यक्तियों ने गोलीबारी की और साथ ही डोजर गाड़ी को जलाने का प्रयास भी किया. यह खनन क्षेत्र एक प्राइवेट कंपनी के अधीन संचालित हो रहा है. पुलिस ने मामले के उद्वेदन के लिए क्षेत्र से दो संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस पूरी तत्परता के साथ जांच कर रही है और शीघ्र ही इस मामले का उद्वेदन करेगी. क्षेत्रवासियों में घटना को लेकर चिंता का माहौल है और पुलिस की सक्रियता से लोगों को थोड़ी राहत मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

