राजमहल कोल परियोजना के ओसीपी कार्यालय में कार्यरत डंपर ऑपरेटर शिवलाल मुर्मू का आकस्मिक निधन हो जाने से परियोजना क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी है. यूनियन नेताओं रामजी साह, बाबूलाल किस्कू, राम सुंदर महतो, सीताराम महतो, शंकर गुप्ता, लखनदर लोहार और गुरु प्रसाद हाजरा ने शोक व्यक्त करते हुए बताया कि शिवलाल मुर्मू कुछ दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी. यूनियन नेताओं ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें. परियोजना क्षेत्र के कर्मचारी और स्थानीय लोग भी उनके आकस्मिक निधन से स्तब्ध हैं और शोक व्यक्त कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

