6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उद्घाटन मुकाबले में एफसी देवघर ने रांची की टीम को हराया

फूलो-झानो स्टेडियम में दो दिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

राजमहल कोल परियोजना के लौहंडिया पुनर्वास स्थल स्थित फूलों झानो स्टेडियम में दो दिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ. उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ फूलो-झानो प्रतिमा के अनावरण के साथ किया गया. प्रतिमा का अनावरण पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम और उनकी धर्मपत्नी तालामय हांसदा ने विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना के साथ किया. उद्घाटन मुकाबले में एफसी देवघर की टीम ने स्वामी विवेकानंद रांची की टीम को एक गोल से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इस अवसर पर विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि लगातार चौथी बार इस मैदान में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन विस्थापित विकास क्लब के सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों को इस प्रयास के लिए बधाई दी. विधायक ने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में आयोजित होने वाली महिला फुटबॉल प्रतियोगिता विशाल स्तर की है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी भी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करती हैं. उन्होंने महिला सशक्तिकरण की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि महिला आज के युग में किसी से कम नहीं है और हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं. इस अवसर पर मुखिया अनीता मुर्मू, क्लब अध्यक्ष अरुण कुमार हेंब्रम, सचिव सागर बेसरा, कोषाध्यक्ष सुभाष मुर्मू तथा खेल मंत्री साइलेंन हांसदा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel