राजाभीठा पंचायत की योजनाओं का उप विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण प्रतिनिधि, बोआरीजोर राजाभीठा पंचायत में डीडीसी दीपक दुबे ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ऊपरबंधा गांव में मनरेगा योजना से चल रहे आम बागवानी कार्य, नारायणपुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र और अबुआ आवास का निरीक्षण किया. उन्होंने आम बागवानी को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वर्षा ऋतु समाप्त होने वाली है, लेकिन अभी तक सिर्फ गड्ढा ही किया गया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि दो दिनों के अंदर सभी जगह पौधे पहुंचाए जाएं, ताकि समय पर पौधा लगाया जा सके. आंगनबाड़ी केंद्र में चहारदीवारी बनाने और प्रधानमंत्री आवास/जनमन आवास का गुणवत्ता के साथ जल्द निर्माण करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने 15वें वित्त आयोग से बन रहे शौचालय का भी निरीक्षण किया और कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए. इस अवसर पर डीडीसी प्रखंड कार्यालय पहुंचे और जेएसएलपीएस महिला संगठन द्वारा संचालित गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि इस गाड़ी से महिला संगठन रोजगार से जुड़ेगी. मौके पर बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह, सहायक अभियंता नीतीश राय, बीपीओ संजीव कुमार, जूनियर इंजीनियर आनंद मरांडी, आशीष रंजन, सत्यनारायण यादव, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

