बालिका आवासीय विद्यालय में किया पौधरोपण
प्रतिनिधि, बसंतराय डीसी अंजली यादव ने शनिवार को बसंतराय प्रखंड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न पंचायतों में चल रही योजनाओं का स्थल पर जाकर निरीक्षण किया. बालिका आवासीय विद्यालय का दौरा कर शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षकों की उपस्थिति, कक्षा वार शिक्षक से परिचय, विद्यालय परिसर की सफाई, क्लासरूम, किचन, शौचालय सहित अन्य कक्षाओं का निरीक्षण किया. श्रीमती यादव ने छात्राओं को मीनू के अनुसार पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश वार्डन को दिया. उन्होंने विद्यालय परिसर में आम का पौधा लगाया और रख-रखाव व छात्राओं के स्वास्थ्य संबंधित निरंतर जांच की जानकारी भी ली. निरीक्षण के बाद डीसी ने तौफील सुड़नियां स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. आधार, केवाइसी और एफआरएस कराने की जानकारी के साथ रख-रखाव को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. इसके अलावा, गंगटी जागीर गांव में मनरेगा बागवानी समेत अन्य योजनाओं का निरीक्षण कर पदाधिकारियों को पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश दिया.रेशंबा के एम्ब्रॉइडरी बैजेंज केंद्र का किया निरीक्षण
डीसी ने झारक्राफ्ट द्वारा संचालित रेशंबा के बैचेज एवं सिलाई-कढ़ाई बुनकर केंद्र का निरीक्षण किया. केंद्र संचालक से जानकारी लेते हुए नए लोगों को जोड़ने और प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए. प्रखंड मुख्यालय में ऐतिहासिक तालाब बसंतराय का सुंदरिकरण कराने की रूपरेखा तैयार की गई. साथ ही जेएसएलपीएस द्वारा संचालित आजीविका संसाधन केंद्र, बाघाकोल में सखी दीदियों के साथ बैठक कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और विभिन्न रोजगार के क्षेत्रों में जोड़ने के लिए प्रेरित किया. डीसी ने मखाने की खेती के लिए भी दीदियों को प्रोत्साहित किया. डीसी ने डेरमा कोरियाना सड़क के निर्माण कार्य में अनियमितताओं और संवेदक तथा विभाग की लापरवाही पर आवश्यक जांच कराने के निर्देश दिए. मौके पर बीडीओ श्रीमान मरांडी, जिप सदस्य अरशद वहाब, वार्डन जुली कुमारी, प्रखंड कर्मी और जीएलपीएस की दीदियां उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

