14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धूमधाम से आयोजित हुआ डांडिया एवं गरबा की सांस्कृतिक संध्या

छोटे शहरों में भी बढ़ा डांडिया का क्रेज, गोड्डा, मेहरमा और महागामा में हुआ आयोजन

नवरात्र के पावन अवसर पर गोड्डा जिले में डांडिया और गरबा का चलन तेजी से बढ़ा है. गोड्डा, मेहरमा और महागामा में लगभग आधे दर्जन से अधिक स्थानों पर डांडिया नाइट्स का आयोजन हो रहा है, जिसमें युवाओं का उत्साह देखते ही बनता है. पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं ताकि आयोजन शांतिपूर्ण और सफल रहे. गरबा और डांडिया का नवरात्र में विशेष महत्व है और गुजरात-महाराष्ट्र की यह सांस्कृतिक परंपरा अब गोड्डा जैसे छोटे शहरों में भी लोकप्रिय हो रही है.

डांडिया नाइट्स का विस्तृत कार्यक्रम

27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक जिले के कई प्रमुख स्थानों पर डांडिया कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. महागामा के उर्जा नगर में 27 सितंबर को डांडिया का आयोजन हुआ. 28 सितंबर को गांधी मैदान तथा बलबड्डा दुर्गा मंदिर में डांडिया का आयोजन किया गया. गांधी मैदान में एक अन्य आयोजन 29 सितंबर को आयोजित किया गया. वहीं, जय माता दी संघ सिनेमा हॉल चौक, गोड्डा में 30 सितंबर तथा गोढी दुर्गा मंदिर, गोड्डा में 1 अक्टूबर को डांडिया कार्यक्रम संपन्न होगा. आयोजकों के अनुसार बदलते समय के साथ छोटे शहरों में भी डांडिया नाइट्स की मांग बढ़ी है. युवा वर्ष भर इस अवसर का इंतजार करते हैं और नवरात्र में यदि डांडिया न हो तो त्योहार अधूरा सा लगता है. माता रानी की पूजा के साथ-साथ डांडिया की रंगीन सांस्कृतिक संध्या लोगों में नयी उमंग और उत्साह भर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel