दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर मेहरमा प्रखंड के बलबड्डा में पहली बार आयोजित डांडिया महोत्सव में गुरुदेव पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया. कार्यक्रम में करीब दस हजार से अधिक दर्शक शामिल हुए, जिससे आयोजन ऐतिहासिक और भव्य बन गया. डांडिया की शुरुआत स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद “ये गिरी नंदिनी, आरंभ है प्रचंड है और ज्योति कलश चलके जैसे गीतों पर प्रस्तुतियां दी गयीं. भक्ति से ओतप्रोत इन कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद डांडिया नृत्य की शुरुआत हुई, जिसमें गरबा की रात है, मन ले के आया, ओ मां शेरावाली और ओ आये तेरे भवन जैसे गीतों पर 150 से अधिक बच्चों ने आकर्षक प्रदर्शन किया. नृत्य की धुन पर दर्शक भी झूमने पर विवश हो गये. बच्चों को डांडिया के लिए तीन समूहों में बांटा गया था. मंच संचालन धनंजय कुमार सिंह तथा उद्घोषणा स्थाणु शंकर उमंग ने की. कार्यक्रम के अंत में मेला समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार राम एवं जिला परिषद सदस्य कदमी देवी ने प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. विद्यालय के निदेशक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य बच्चों का समग्र विकास करना है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी देश का नाम रोशन कर सकें. समिति अध्यक्ष अरुण राम ने कहा कि इस क्षेत्र के बच्चे अत्यंत प्रतिभाशाली हैं, उन्हें बस सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है. कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था नयन कुमार एवं उनकी टीम द्वारा सफलतापूर्वक की गयी. बलबड्डा में दुर्गा पूजा के दौरान रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. बनारस से आये पंडितों द्वारा गंगा आरती और रासलीला की प्रस्तुति श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

