10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलाकारों ने प्रस्तुत किया एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम

आरती सिंह के सधे हुए निर्देशन में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

चैती नवरात्र पूजा के अवसर पर प्रस्तावित पांच दिवसीय सांस्कृतिक संध्या का श्रीगणेश बुधवार की शाम स्थानीय गुरुकुल डांस एकेडमी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम से हुआ. उक्त आशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी राजेश भगत ने बताया कि कार्यक्रम का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि निवर्तमान नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू मंडल एवं बतौर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मुकेश कुमार रमानी सहित आयोजन समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ. उद्घाटन सत्र का संचालन एवं स्वागत संबोधन आयोजन समिति सचिव अमृत पांडेय ने जबकि जिला कला एवं संस्कृति संयोजक सुरजीत झा के कुशल संयोजन तथा गुरुकुल डांस एकेडमी की निदेशिका आरती सिंह के सधे हुए निर्देशन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन डॉल्फिन डांस एकेडमी के निदेशक शशि आनंद ने किया. इस अवसर पर आयोजन समिति के अभिभावक व अधिवक्ता शशिधर पांडेय, अध्यक्ष दिलीप साह, कोषाध्यक्ष अशोक साह, उपाध्यक्ष सुनील यादव, सीताराम राउत, दिनेश बरनवाल, प्रेम पाठक, कौशिक गुप्ता, शशि भूषण राय, पिकेश यादव, राजेश साह, बिनोद साह, शुभम, प्रीतम एवं अखिल कुमार झा सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष दर्शक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel