16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेंटिंग, निबंध, कविता, गायन और नृत्य के प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरित

गोड्डा में जिला खेल कार्यालय का कल्चरल एंड लिटरेसी फेस्ट आयोजित

गोड्डा जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय, गोड्डा द्वारा बुधवार को स्थानीय बायोडायवर्सिटी पार्क में एकदिवसीय कार्यक्रम कल्चरल एंड लिटरेसी फेस्ट का आयोजन किया गया. फेस्ट में चार प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं, जिसमें पेंटिंग एंड क्रिएटिव आर्ट, लिटरेसी कंपटीशन, यूथ फेस्ट एक्टिविटी और ओपन माइक सेशन शामिल रहे. प्रतियोगिताओं के विजेताओं में पेंटिंग एंड क्रिएटिव आर्ट में गोड्डा कॉलेज की प्रीति प्रिया किस्कू प्रथम, एग्रीकल्चर कॉलेज के विश्वजीत कुमार रजक द्वितीय, गोड्डा कॉलेज की प्रेमलता कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं निबंध लेखन में गोड्डा कॉलेज के शिवेश राघव प्रथम, रश्मि भारती द्वितीय और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पोड़ैयाहाट की आश्मीन परवीन ने तीसरा स्थान हासिल किया. कविता लेखन में तिलकामांझी एग्रीकल्चर कॉलेज के मनीष कुमार महतो प्रथम, पथरगामा कॉलेज के विकास कुमार द्वितीय, तिलकामांझी एग्रीकल्चर कॉलेज की अंकिता रानी ने तीसरा स्थान हासिल किया. एकल गायन में वीर कुंवर सिंह कॉलेज गोड्डा के मोहम्मद इरशाद प्रथम, महिला कॉलेज गोड्डा की सिद्धि तिवारी द्वितीय, गोड्डा कॉलेज के दिलीप मुर्मू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. एकल नृत्य में गुरुकुल डांस एकेडमी की पीहू श्रीवास्तव प्रथम और भूमिका कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. समूह गायन में पथरगामा कॉलेज के समरजीत सिंह एंड ग्रुप प्रथम, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय महागामा की पूजा एंड सोनी द्वितीय, पीएम श्री पथरगामा कॉलेज की काजल एंड ग्रुप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. समूह नृत्य में पीएंडडी डांस एकेडमी गोड्डा ने पहला स्थान प्राप्त किया. ओपन माइक (कॉमेडी) में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पोड़ैयाहाट की पूजा कुमारी प्रथम और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पथरगामा की पूजा कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम में एसडीओ वैद्यनाथ उरांव और खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो ने ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रतिभागियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर सुरजीत झा, मनीष कुमार सिंह, अंकिता दुबे, शशि आनंद और आलोक कुमार भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel