13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भक्ति भाव में डूबे श्रद्धालुओं ने नम आंखों से दी विदाई

प्रशासन और पूजा समिति की सराहनीय व्यवस्था

बसंतराय प्रखंड मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक तालाब किनारे दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र के उपरांत शुक्रवार देर शाम मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन पूरे श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. नौ दिनों तक चलने वाली विशेष पूजा-अर्चना के बाद भक्तों ने भक्ति भाव से माता रानी को अंतिम विदाई दी. विसर्जन कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था. मां दुर्गा की जयकारों के साथ वातावरण भक्तिमय बना रहा. हर ओर तिलक और गुलाल से सजे श्रद्धालु भक्तिमय उल्लास में डूबे हुए नजर आये. इस दौरान सभी समुदायों के लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति से कार्यक्रम एकता और भाईचारे का प्रतीक बन गया. शाम करीब पांच बजे से प्रतिमा विसर्जन की तैयारियां शुरू कर दी गयी थीं. भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारियों को कुछ स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ी. फिर भी प्रशासन और पूजा समिति के बेहतर तालमेल से विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ. मौके पर थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष लोकनाथ गुप्ता, सचिव प्रमोद भगत, समाजसेवी बांके लुहारूका, सीताराम खेतान, संजय खेतान, अंकित खेतान, सौरव स्वर्णकार, गौरी साह, कैलाश पंडित सहित हजारों श्रद्धालु विसर्जन कार्यक्रम में शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel