16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तापमान में गिरावट से बढ़ी कनकनी, राहत की कोई व्यवस्था नहीं

गोड्डा में ठंड का प्रकोप, गरीबों और मजदूरों की बढ़ी मुश्किलें

गोड्डा जिले में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. पछुआ हवा के सक्रिय होने के कारण तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों में गोड्डा का अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. कृषि विज्ञान केंद्र गोड्डा के मौसम विशेषज्ञ रजनीश प्रसाद के अनुसार, अगले पांच दिनों में सुबह के समय धुंध और कोहरे के बाद मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा और दिन और रात के तापमान में हल्के उतार-चढ़ाव के साथ कनकनी की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि, शीतलहर की स्थिति अभी गोड्डा में नहीं बन रही है, लेकिन तापमान में गिरावट का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है. ठंड की बढ़ती तीव्रता ने गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है. ठंडी हवाओं के कारण उन्हें ठंड में बाहर निकलकर मजदूरी करना मुश्किल हो गया है. इस समय ठंड से बचने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये हैं. न तो सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है और ही सरकारी कंबल वितरण की कोई पहल की गयी है. ग्रामीण इलाकों में सर्दी-जुकाम और निमोनिया जैसी मौसमी बीमारियों के मामले भी बढ़ने लगे हैं, जिससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. ठंड ने बुजुर्गों और बच्चों के लिए भी जीवन जीना कठिन कर दिया है.

ठंड से राहत के लिए राज्य आपदा प्रबंधन से 79 लाख फंड आवंटित

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने सूबे के सभी 24 जिलों में अलाव जलवाने के लिए 79 लाख रुपये का फंड आवंटित किया है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि फंड मिलने के बाद राहत कार्य युद्धस्तर पर शुरू किये जाएंगे. हालांकि, नगर प्रशासक अरविंद प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि अभी तक कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है, जिससे राहत कार्यों की गति में देरी हो रही है. अगर शीघ्र प्रशासनिक कदम नहीं उठाये गये, तो ठंड से होने वाली मुश्किलें और बढ़ सकती हैं और स्थिति भयावह हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel