विश्वकर्मा पूजा को लेकर पथरगामा बाजार में मंगलवार को जमकर खरीदारी देखने को मिली. बाजार में सजावट की रंग-बिरंगी सामग्री, भगवान विश्वकर्मा के स्टैचू व स्टीकरों की बिक्री जोर पकड़ गयी. पथरगामा चौक की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लगी रही. लोगों ने वाहनों और कार्यस्थलों की सजावट के लिए झालर, माला, स्टीकर आदि की खरीदारी की. दुकानदारों के अनुसार, मालाएं 10 से 160 रुपये तक, जबकि झालर 45 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध हैं. वहीं, भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा व स्टीकर 10 से 90 रुपये तक में बिक रहे हैं. बुधवार 17 सितंबर को मनाये जाने वाले विश्वकर्मा पूजा को लेकर क्षेत्र के सत्येंद्र आईटीआई, गुरुकुल आईटीआई, विभिन्न गैराज, टेंट हाउस व सर्विस सेंटरों में साफ-सफाई का कार्य पूर्ण हो चुका है. इधर, मिष्ठान दुकानों में लड्डू और बुनिया तैयार करने का काम जोरों पर है. दुकानदारों का कहना है कि पूजा के दिन ग्राहकों की भारी भीड़ रहती है, इसलिए पहले से तैयारी की जा रही है. पूजा आयोजनों को लेकर स्थानीय युवाओं और दुकानदारों ने साफ-सफाई और सजावट में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभायी है. कई स्थानों पर पूजा पंडाल सजाए जा रहे हैं और पूजा समिति के सदस्य व्यवस्था को सुचारु बनाने में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

