20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री मोदी के 11 साल पर गोड्डा में सांसद निशिकांत दुबे ने लगाया चौपाल

प्रधानमंत्री मोदी के 11 साल पूरे होने पर गोड्डा में सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने लगाया चौपाल

निपनियां में जल्द शुरू होगा पावर प्लांट का काम, रैयतों को मिलेगी नौकरी : डॉ निशिकांत

संवाददाता, गोड्डा :

सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पोड़ैयाहट विधानसभा के नुनबट्टा मंडल की निपनियां पंचायत व गोड्डा विधानसभा के सरौनीहाट परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 11 साल पूरे होने पर आयोजित चौपाल में शामिल हुए. इस दौरान निपनियां पंचायत भवन में लोगों को संबोधित करते हुए सांसद डॉ दुबे ने कहा कि इन 11 सालों में निपनियां गांव काफी सुदृढ़ हुआ है. गांव में सड़क से लेकर अन्य क्षेत्रों में कई कार्य किये गये हैं. प्रधानमंत्री ने गोड्डा में अदानी पावर प्लांट दिया. पहले अदाणी का पावर प्लांट निपनियां में ही लगने वाला था, मगर हर जगह विरोध की वजह से मोतिया चला गया. उस वक्त झारखंड में भाजपा की सरकार थी. विरोध के बावजूद मोतिया में पावर प्लांट लग गया. अब टेसोबथान के पास जो जमीन जिंदल द्वारा अधिगृहीत की गयी है, वहां पर पावर प्लांट खोला जायेगा, सभी रैयतों को नौकरी मिलेगी. इसके लिए नवीन जिंदल के साथ बात हुई है. स्थानीय जनप्रतिनिधि पर प्रहार करते हुए कहा कि यहां हम जब किसी काम को करा देते हैं तो, श्रेय लेने की होड़ में दूसरे लोग शामिल हो जाते हैं. सांसद ने चौपाल में निपनियां के किसानों के बीच घोषणा की कि इसी माह सर्वे कराकर गांव के विभिन्न स्थानों में पांच डीप बोरिंग कराया जायेगा. वहीं सरौनी गांव के समीप हरना नदी पर सांसद निधि से एक करोड़ की लागत से चेकडैम बनाया जायेगा. सरौनी से चांदनी चौक तक नाला भी बनवाया जायेगा.

प्रधानमंत्री की नजर में किसान सबसे अहम

सांसद ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी की नजर में किसान सबसे अहम है. किसानों का सम्मान जितना प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में दिया जा रहा है, इससे पहले कभी नहीं दिया गया. आज तक यूरिया व डीएपी का दाम नहीं बढ़ा है. किसानों को सब्सिडी पर खाद दी जा रही है. हर गरीब को पांच किलो अनाज मुफ्त में देने की योजना चल रही है. भाजपा ने जो वादा किया है उसे हर हाल में निभा रही है. पोड़ैयाहाट की 10 पंचायत भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है, यहां के लिए लोग लोकसभा चुनाव में दिल खोलकर वोट देते हैं. उन्होंने विधानसभा में भी दिल खोलकर वोट देने की मांग लोगों से की.

जनता की मांग से बढ़कर हुआ विकास

सरौनी हाट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डॉ दुबे ने कहा कि विकास कराना उनका काम है. वे उन नेताओं में नहीं है, जो छठी, शादी, श्राद्धकर्म एवं विवाह का भोज खाते हैं. जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है, तो केवल विकास का काम करते हैं. जिस तरह के विकास की मांग जनता ने की, उससे बढ़ कर विकास हुआ है. आज यहां की जनता के दम पर जीतकर सांसद बनते हैं. लोकसभा में जब बोलते हैं तो दिन में सैकड़ों बार टीवी पर गोड्डा का नाम आता है. देश से लेकर विदेश तक अपने क्षेत्र की गरिमा को बढ़ाने का काम किया है.

हाइलाइट्स

कहा, पावर प्लांट शुरू करने को लेकर नवीन जिंदल से हुई है बात मोदी सरकार ने गोड्डा में पावर प्लांट, सड़क, रेल, अस्पताल देकर रोजगार का अवसर दिया, नौकरी दी

निपनियां में सब्जी की खेती के लिए डीप बोरिंग करायी जायेगी

सरौनी से पास हरना नदी पर सांसद निधि से एक करोड़ की लागत से चेकडैम बनाया जायेगा

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel