प्रतिनिधि, गोड्डा नगर परिषद गोड्डा की ओर से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत कारगिल चौक, गोड्डा से लेकर असनबनी चौक तक स्कूली बच्चों और कर्मियों ने भव्य मानव श्रृंखला बनाई और महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई अभियान आयोजित किया. कार्यक्रम का उद्देश्य शहरवासियों को स्वच्छता के महत्व और शहीदों के प्रति सम्मान की भावना के लिए प्रेरित करना था. मानव श्रृंखला बनाने से पहले अशोक स्तंभ में शहीदों और महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर उन्हें नमन किया गया.इस अवसर पर सिटी मैनेजर रोहित कुमार गुप्ता ने उपस्थित स्कूली बच्चों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी कार्यालय कर्मियों और सफाई कर्मचारियों में टी-शर्ट और टोपी का वितरण भी किया. एसडीओ बैद्यनाथ उरांव ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं है, बल्कि यह हमारी जीवनशैली और जिम्मेदारी है. जब तक हर नागरिक इसमें भाग नहीं लेगा, तब तक शहर पूरी तरह स्वच्छ नहीं बन सकता. वहीं, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ समाज की पहचान है, और सभी लोगों को अपने-अपने स्तर पर स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए. मौके पर सिटी मिशन मैनेजर, राजस्व निरीक्षक, कार्यालय सहायक, कनिष्ठ अभियंता, सफाई पर्यवेक्षक, सभी CRP और सभी सफाई कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

