एसी कोच भी जनरल डिब्बे में तब्दील, स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण में छूट रहे पसीने ढाई से तीन हजार यात्रियों ने कटाया प्रयागराज का टिकट ट्रेन में पैर रखने की भी नहीं बची रत्ती भर जगह प्रतिनिधि,गोड्डा प्रयागराज के लिए जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन में इस बुधवार को भी जबरदस्त भीड़ उमड़ी. सुबह से ही स्टेशन पर यात्रियों का सैलाब देखने को मिला, और ट्रेन के खुलने से पहले ही सैकड़ों लोग अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे. निर्धारित समय सुबह 10:10 बजे थी, लेकिन उससे पहले ही यात्रियों की भारी भीड़ डिब्बों में भर चुकी थी. हालात ऐसे थे कि लोग एक-दूसरे से धक्का-मुक्की करने लगे, और ट्रेन के हर कोने में पैर रखने की भी जगह नहीं बची. ट्रेन के जनरल डिब्बे तो पूरी तरह खचाखच भरे थे, लेकिन इस बार एसी कोच भी जनरल डिब्बों में तब्दील हो गए. कई यात्री तो मजबूरी में शौचालय के पास बैठने को विवश हो गए. दरवाजों पर लटके हुए लोगों को देखकर रेलवे प्रशासन भी बेबस नजर आया. स्थिति इतनी गंभीर थी कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ के जवानों की संख्या कम पड़ गई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को तैनात करना पड़ा. रेलवे प्रशासन को पहले से अनुमान था कि इस बार भी भारी भीड़ होगी, लेकिन जब हालात बेकाबू होने लगे, तो पुलिस को यात्रियों को क्रमबद्ध तरीके से डिब्बों में चढ़ाने का निर्देश देना पड़ा. इसके बावजूद एसी कोच में भी सामान्य टिकट लेकर लोग घुस गए, जिससे रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अव्यवस्था के कारण एसी टिकट वाले यात्री रेलवे प्रशासन को कोसते नजर आए, लेकिन भीड़ के आगे किसी की एक नहीं चली. सबसे अधिक नुकसान उन बुजुर्ग पुरुषों और महिलाओं को हुआ, जो कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाना चाहते थे. लगभग 500-700 लोग, जिनके पास वैध टिकट भी था, ट्रेन में जगह न मिलने की वजह से यात्रा नहीं कर सके. टिकट होने के बावजूद इतनी भीड़ देखकर वे चढ़ने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाये. स्टेशन पर लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा था कि यात्री शांति से डिब्बों में चढ़ें ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके, लेकिन जब पूरी ट्रेन पहले से ही ओवरलोड थी, तो अतिरिक्त यात्रियों के लिए कोई गुंजाइश ही नहीं बची. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को ढाई से तीन हजार यात्रियों ने टिकट खरीदी थी, लेकिन कुल यात्रा करने वालों की संख्या 5-6 हजार तक पहुंच गई, जिससे ट्रेन में जबरदस्त अव्यवस्था पैदा हो गई. गोड्डा से चार ट्रेनों में कुंभ स्नान के लिए उमड़ रही भीड़ प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी संख्या देखते हुए गोड्डा से हर हफ्ते चार विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इनमें तीन ट्रेनें सीधे प्रयागराज के लिए चलाई जा रही हैं, जबकि एक ट्रेन गोमती नगर तक जाती है. प्रयागराज जाने के लिए चार ट्रेनें हमसफर एक्सप्रेस, दिल्ली के लिए चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और गोमती नगर जाने वाली ट्रेन है. प्रत्येक ट्रिप में हजारों श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रवाना हो रहे हैं, जिससे ट्रेनों में भीड़ चरम पर पहुंच रही है. भीड़ संभालना रेल प्रशासन के लिए बनी बड़ी चुनौती रेलवे प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती इतनी भारी भीड़ को सुरक्षित तरीके से गंतव्य तक पहुंचाना है. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन को अतिरिक्त उपायों पर विचार करना होगा, ताकि लोग सुगमता से अपनी यात्रा पूरी कर सकें और अव्यवस्था से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है