10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरगम्मा मोड़ पर साइकिल दुकान से नकदी समेत सामानों की चोरी

सीसीटीवी कैमरा तोड़ा, दुकानदारों ने अवैध शराब कारोबार को बताया चोरी का कारण

बसंतराय थाना क्षेत्र अंतर्गत हरगम्मा मोड़ पर शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक साइकिल रिपेयरिंग दुकान का ताला तोड़कर नकदी समेत करीब 30 हजार रुपये के सामानों की चोरी कर ली. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने साक्ष्य मिटाने की नीयत से पास स्थित एक मिष्ठान भंडार में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ डाला. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि लगभग दो महीने पूर्व भी बगल की कपड़ा दुकान में चोरी हुई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर क्षेत्र के दर्जनों दुकानदारों ने थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. दुकानदारों ने बताया कि इन घटनाओं के पीछे इलाके में खुलेआम चल रहा अवैध देसी शराब का कारोबार जिम्मेदार है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नरेश दास, धर्मेंद्र दास और झुपर राय नामक लोग देसी शराब का अवैध व्यापार करते हैं. रात देर तक शराब पीने वाले लोग चौक पर हुड़दंग मचाते हैं और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. समाजसेवी परिणिता झा ने बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से अवैध शराब के ठिकानों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel