महागामा. महागामा प्रखंड क्षेत्र में हनुमान जयंती आस्था व उत्साहपूर्वक मनाया गया. इस दौरान महागामा के लाल बगीचा हनुमान मंदिर, ब्लॉक चौक, नहर चौक बजरंगबली मंदिर समेत विभिन्न हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. शाम में मंदिर में आरती पूजन के बाद महाप्रसाद वितरण किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में भक्ति भजन प्रस्तुत किया गया, जहां देर शाम तक श्रद्धालु भक्ति भाव में झूमते रहे. हनुमान जयंती पर महागामा ब्लॉक चौक स्थित संकटमोचन धाम बजरंगबली मंदिर में पूजन कार्यक्रम, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडित राजकिशोर पाठक द्वारा संपन्न कराया गया. इस दौरान सत्यनारायण भगवान की भी पूजा की गयी. जिसमें यजमान के रूप में अवधेश कुमार यादव थे. पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच पंचामृत व खीर का महाप्रसाद वितरित किया गया. मंदिर परिसर भक्तों के जयकारों से गूंज उठा. मौके पर अनिल यादव, रवि यादव, भोला सिंह, महेश साह, प्रवीण मिश्रा के अलावा लालबगीचा हनुमान मंदिर में राजकुमार सिंह राकेश यादव राकेश कुमार शर्मा भीम ब्रह्म, अभिनंदन सिंह, सुरेश राय, अनिल मांझी समेत श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है