7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोर्ट से लौट रहे युवक को जहर खिलाकर मारने का प्रयास

पुराने रंजिश का साला व साढ़ू ने लिया बदला, रेकी कर दिया घटना को अंजाम

पथरगामा के विशाहा पहाड़ के नीचे बसंतराय के युवक फजले रहीम को मारपीट कर जहर खिलाकर जान से मारने का प्रयास किया गया है. हालांकि युवक की जान बाल-बाल बच गयी. घटना गुरुवार शाम की है. युवक को उपचार के लिए घटना की रात तकरीबन 9-10 बजे सदर अस्पताल लाया गया और उपचार कराया गया. हालत में सुधार होने के बाद बेहतर उपचार के लिए शुक्रवार को गोड्डा से भागलपुर रेफर कर दिया गया. घटना की आपबीती बताते हुए घायल फजले करीम ने बताया कि वह बसंतराय का रहने वाला है. उसकी पत्नी के साथ कोर्ट में मामला चल रहा है. इसी मामले में गुरुवार को कोर्ट पहुंचे थे. लेकिन महावीर जयंती के कारण कोर्ट बंद था. गोड्डा में काम निबटाने के बाद वे पुन: बाइक से बसंतराय निकल गये. इस बीच शाम में आंधी-पानी शुरू हो गयी. इसलिए वे रूकते-रूकते जा रहे थे. इसी बीच गोड्डा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दोमुहीं मोड़ से दो बाइक सवारों द्वारा पीछा किया गया, लेकिन वे इस बात काे समझ नहीं सके. इसी बीच पथरगामा के विशाहा पहाड़ के नीचे उनको ओवरटेक कर पहले मारपीट की गयी. उसके बाद जहरीला पदार्थ पीला दिया गया, जिससे हालत खराब हो गयी. इसके बाद साढ़ू इरफान अंसारी व साला मो तबरेज वहां से भाग गया. उन्होंने तत्काल सूचना अपने मामा को फोन पर दी. वहां से लोग आये तथा अस्पताल इलाज के लिए ले गये. तब जाकर जान बची. परिजनों ने बताया कि पुलिस को जानकारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel