जिला कृषि पदाधिकारी के आदेशानुसार बसंतराय कृषि तकनीकी सूचना केंद्र में सोमवार को एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के दौरान कृषि से जुड़ी तकनीकी जानकारी विस्तारपूर्वक किसानों के बीच साझा की गयी, जिससे आने वाले रबी मौसम में खेती और अधिक लाभकारी हो सके. कार्यक्रम में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पवन कुमार कापरी ने मिट्टी जांच के महत्व पर विशेष जोर दिया. उन्होंने बताया कि मिट्टी में पाये जाने वाले 17 आवश्यक पोषक तत्वों की सही जानकारी मिलने से फसल को आवश्यक खाद और उर्वरक उचित मात्रा में उपलब्ध कराया जा सकता है. मिट्टी जांच के आधार पर मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार खेती करने से उत्पादन और गुणवत्ता दोनों में सुधार संभव है. साथ ही किसानों को बीज उपचार की उपयोगिता समझायी गयी. पवन कुमार कापरी ने कहा कि उपचारित बीज रोगों से अधिक सुरक्षित रहता है और पौधे में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे फसल का जोखिम काफी कम हो जाता है. कार्यशाला में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ने कृषि विभाग एवं आत्मा योजना से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने किसानों को प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना, कुसुम योजना, किसान समृद्धि योजना, बिरसा बीज विस्तार योजना, कृषक प्रशिक्षण और कृषक परिभ्रमण के लाभ तथा आवेदन प्रक्रियाओं के बारे में जागरूक किया. मौके पर कृषक मित्र शबनम आरा, कृष्ण कुमार कौशल, मो. खुर्शीद आलम, मो. हासीम, माधव प्रसाद सिंह, बीबी हाजरा, खुर्शीद आलम, प्रमोद साह, रुपेश कुमार, मांगन प्रसाद के साथ अनेक किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

