ललमटिया के सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में विवाद एक बार फिर गर्मा गया है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री दीपक प्रकाश ने इस मामले को लेकर राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कराने की मांग की है. श्री प्रकाश ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार मामले को दबाने और दोषियों को बचाने की मंशा से जांच सीआईडी को सौंप रही है. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में जिन पुलिस पदाधिकारियों पर आरोप हैं, वे अभी भी उसी जिले और थाना में तैनात हैं. इसलिए, इस मामले की जांच में सबूतों के साथ छेड़छाड़ किये जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार वाकई निष्पक्ष जांच करवाना चाहती तो सबसे पहले आरोपी पुलिस अधिकारियों को दूसरे जिले में स्थानांतरित किया जाना चाहिए था. श्री प्रकाश ने राज्यपाल से आग्रह किया कि वे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सूर्या हांसदा हत्याकांड की निष्पक्ष जांच करायें और परिजनों को न्याय दिलाने में मदद करें. यह मामला प्रशासनिक कार्रवाई और न्याय की मांग को लेकर फिर से सुर्खियों में आ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

